जागरण संवाददाता, संभल। हरिबाबा बांध धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। क्योंकि अब उन्हें परिक्रमा मार्ग पर होने वाले दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से इस साढ़े पांच किलोमीटर लंबे मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए 18 करोड़ की लागत का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया है।
जनपद की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गवां में हरिबाबा बांध धाम स्थित है। हरि बाबा का नाम संभल ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध हैं और इस कारण ही यहां पर देश भर के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में लोग बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए आते हैं।
इतना ही नहीं यहां धाम परिसर में 24 घंटे हरि बोल नाम का संकीर्तन किया जाता है। यहां पर देश भर के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं में अधिकांश बाबा की समाधि के दर्शन कर वहां परिक्रमा भी करते हैं। यहां परिक्रमा मार्ग का अधिकांश रास्ता कच्चा होने के साथ ही कुछ जगह वह काफी संकरा था।
इससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में लोक निर्माण विभाग की ओर से धर्मार्थ योजना के अंतर्गत हरिबाबा बांध धाम के परिक्रमा मार्ग के चौड़ी व सुंदरीकरण के लिए 18 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसमें परिक्रमा मार्ग को साढ़े पांच मीटर चौड़ा बनाने की बात कही गई है। जबकि अभी तक यह मार्ग तीन से साढ़े तीन मीटर चौड़ा है।
रिक्रमा मार्ग के चौड़ी व सुंदरीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा गया था। जहां से इसका अनुमोदन हो गया है, जल्द ही अनुमति मिलने के साथ ही धनराशि भी आवंटित कर दी जाएगी। जिसके बाद परिक्रमा मार्ग का काम शुरू करा दिया जाएगा।
सुनील प्रकाश, अधिशासी अभियंता, लोनिवि संभल |
|