Uttarakhand Weather Forecast बहादराबाद क्षेत्र में ठंड से निजात पाने को अलाव तापते ग्रामीण। जागरण
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Ka Mausam उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच पाले और कोहरे का प्रकोप जारी है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आलम यह है कि कई मैदानी क्षेत्रों में पहाड़ से ज्यादा ठंड पड़ रही है।
रुड़की का अधिकतम तापमान मसूरी और नैनीताल से भी कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं, ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सोमवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह हल्की धुंध और कोहरे का प्रभाव रहा। हालांकि, दिनभर तेज धूप खिली रहने से ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि, पहाड़ों में कहीं-कहीं पाले के कारण दुश्वारियां बढ़ा दी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश के सभी जनपदों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आज हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जनपदों के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाले को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति बन सकती है। आगामी 17 जनवरी को प्रदेश में मौसम करवट बदल सकता है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा के आसार हैं।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
- शहर, अधिकतम, न्यूनतम
- देहरादून, 21.6, 4.8
- ऊधमसिंह नगर, 16.8, 6.2
- मुक्तेश्वर, 18.5, 4.1
- नई टिहरी, 16.2, 4.3
- मसूरी, 16.4, 4.6
- नैनीताल, 16.7, 5.8
- रुड़की, 12.2, 5.2
यह भी पढ़ें- पारा @ -2 °C...., कड़ाके की सर्दी में जुटे हैं BRO के श्रमिक; बना रहे हैं गंगोत्री हाईवे की सुरक्षा दीवार
यह भी पढ़ें- Snowfall in Uttarakhand: बर्फबारी न होने के बावजूद पड़ रही कड़ाके की सर्दी, -13 °C तक गिरा तापमान; जम रहे नदी-नाले |