जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सत्र 2026 - 30 के लिए दो दर्जन से अधिक नए कालेज खुलेंगे। शिक्षा विभाग के संबंधन पोर्टल पर नए सत्र में एफिलिएशन के लिए कुल तीन कैटेगरी में कुल 96 कालेजों ने आवेदन किया है। इसमें करीब ढ़ाई दर्जन कालेजों ने पहली बार संबद्धता के लिए आवेदन किया है।
अन्य दो कैटेगरी में स्थायी संबंधन और संबंधन विस्तार के लिए आवेदन आए हैं। अब विश्वविद्यालय स्तर से कालेजों के आधारभूत संरचना समेत अन्य सुविधाओं की जांच के लिए इंस्पेक्शन टीम का गठन होगा। इसके बाद रिपोर्ट को न्यू टीचिंग एंड एफिलिशएन कमिटी, एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट और सीनेट से अनुमोदन होगा।
राज्य सरकार को मंजूरी के लिए संबंधन का प्रस्ताव जाएगा। बताया जा रहा है कि अगले महीने से विभिन्न स्टैच्युटरी बाडी की बैठक होनी है। ऐसे में विश्वविद्यालय की ओर से पहले ही सत्यापन के लिए कमिटी महाविद्यालयों में पहुंचेगी।
दूसरी ओर पिछले सत्र में भी कई कालेजों के संबंधन प्रस्ताव पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है। दूसरी ओर 22 महाविद्यालयों ने पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन किया है। पिछली बार भी कई कालेजों ने पीजी की पढ़ाई के लिए आफलाइन आवेदन किया था।
शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया था कि पीजी की पढ़ाई के लिए आनलाइन आवेदन करना है। इस आधार पर अब विश्वविद्यालय स्तर से समिति का गठन कर कालेजों में शिक्षकों की उपलब्धता और अन्य संसाधनों की जांच होगी। इसी महीने पीजी कोर्स की अनुमति के लिए महाविद्यालयों में निरीक्षण हो सकता है।
यह भी पढ़ें- \“परीक्षा पर चर्चा \“ में पटना से 2.44 लाख स्टूडेंट्स ने किया आवेदन, PM मोदी से बात करने को बेताब छात्र-शिक्षक
यह भी पढ़ें- Patna Metro: खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन अंतिम चरण में, 2026 के अंत तक ब्लू लाइन पूरा होने की उम्मीद
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर एक महीने से बंद मेडिकल इमरजेंसी रूम, रेफर का लिया जा रहा सहारा |
|