नेहरू नगर थर्ड में पानी का सैंपल लेती स्वास्थ्य विभाग की टीम। जागरण आर्काइव
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। इंदौर में दूषित पानी से हुईं मौतों के बाद लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति और जलजनित बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिये गये जिले के 26 स्थानों का पानी जांच में दूषित मिला हैं।
जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित के अलावा नगर निकाय को नोटिस जारी कर दिया गया है। कई स्थानों पर पीने के पानी में सीवर का पानी भी पाया गया है। बता दें कि सात जनवरी को एक दिन में पानी के 320 नमूने लेकर जांच को भेजे गये थे। जांच में 26 स्थानों के 30 नमूने फेल पाये गये हैं ।
जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लिये गये पानी के नमूनों की जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है। 26 क्षेत्रों का पानी दूषित मिलने पर संबंधित क्षेत्रों में बीमारियों की रोकथाम को चिकित्सकों की देखरेख में टीम लगाते हुए स्वास्थ्य शिविर लगाये जाएंगे।
इन क्षेत्रों से लिये गये थे पानी के नमूने
आर्दश नगर, भोपुरा, भूपेंद्रपुरी, बृज विहार,दौलतपुरा, घूकना, हरसांव, कैला भट्टा, कनावनी, कड़कड़ माडल, खैराती नगर,खोड़ा गांव, कोर्ट गांव, कृष्णा नगर बागू, महाराजपुर द्वितीय, मकनपुर गांव, मिर्जापुर, मुस्तफाबाद लोनी, पंचशील कालोनी, राजीव गार्डन लोनी,राजनगर, सद्दीक नगर, संतोष विहार लोनी, सरस्वती कालोनी, शालीमार गार्डन, शास्त्रीनगर,शिवपुरी, वसुंधरा, विजय नगर-प्रथम, विजयनगर-द्वितीय, शिप्रा सनसिटी और घूकना मोड़
जांच में इन क्षेत्रों का पानी दूषित पाया गया
राजीव गार्डन लोनी,संगम गार्डन लोनी,बेगमाबाद वाटर कूलर मोदीनगर,देवेन्द्र मोदीनगर के हैंडपंप का,सिद्धार्थ विहार के हैंडपंप का,लाल क्वार्टर खैराती नगर,लट्ठमार एरिया खैराती नगर के हैंडपंप का,नंदग्राम के ई ब्लाक के दो हैंडपंप का,नंदग्राम एफ ब्लाक,गुप्ता जी का ढ़ाबा विजयनगर,कृष्णा नगर के हैंडपंप का,मोदीनगर की फफराना बस्ती में आपूर्ति का पानी,मोदीनगर के मदनपुरा के हैंडपंप का,वाटर प्लांट जनकपुरी शालीमार गार्डन,एचएन सी-34 शालीमार गार्डन,शाप नंबर-49 कोट गांव आर्य नगर,जीवन विहार शास्त्रीनगर,आरओ का पानी ई ब्लाक शास्त्रीनगर,पप्पू गैस वाला प्रहलादगढ़ी वसुंधरा,शीतला माता मंदिर प्रहलादगढ़ी वसुंधरा,प्रिया के घर का दौलतपुरा,गुरुद्वारा दौलतपुरा,गौशाला फाटक के पास रायल एआरओ वाटर सप्लाई का पानी मौहम्मद सलीम के घर का और प्रहलादगढ़ी में सत्यप्रकाश के घर का पानी
26 स्थानों का पानी जांच में तय बिंदुओं के मानकों पर खरा नहीं उतरा है। पानी पीने लायक नहीं है। रिपोर्ट में असंतोषजनक पाये गये नमूनों के आधार पर संबंधित क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए निकायों को पत्र लिख दिया गया है। जांच रिपोर्ट भी निकायों को भेजी गई है।
-
- डॉ. आरके गुप्ता, जिला सर्विलांस अधिकारी |