जोहड़ में कार गिरने से युवक की दर्दनाक मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, इंद्री (करनाल)। पत्नी को लेने के लिए ससुराल यमुनानगर जा रहे युवक अनिल (30) की गाड़ी धुंध के कारण सड़क के मोड़ पर गांव धूमसी जागीर के जोहड़ में गिर गई। रविवार मध्यरात्रि 12.30 बजे हुए हादसे में युवक की कार में ही दम घुटने से मौत हो गई।
रात से ही ग्रामीणों व पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन नौ घंटे के बाद सुबह नौ बजे गाड़ी को बाहर निकाला जा सके, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
गढ़ी साधान निवासी अनिल कार इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। वह पत्नी को लेने के लिए ससुराल यमुनानगर जा रहा था। यह कार एक ग्राहक की थी, जिसे ठीक करना था। गांव से करीब चार किलोमीटर निकलते ही उसकी कार धूमसी जागीर गांव में जोहड़ में गिर गई।
जोहड़़ के चारों तरफ न तो कोई दीवार है और न ही कोई बैरिकेडिंग की गई है। धूमसी जागीर गांव के धर्मसिंह ने बताया कि जोहड़ के पास उसका घर है। रात करीब साढ़े 12 बजे उसे जोहड़ में कुछ गिरने की आवाज आई।
इसके बाद उसने अपने आस-पास के लोगों को बुलाया और रस्से लेकर कार को निकालने का प्रयास किया। पुलिस को भी सूचना दी। इस दौरान कार पानी में डूब गई। ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी थी, रात को ही लाडवा व इंद्री थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
चार दिन पहले यमुनानगर में भी हुआ था हादसा
चार दिन पहले यमुनानगर के कन्हाड़ी खुर्द गावं में भी कार जोड़ह में गिर गई थी। इसमें इंजीनियर की मौत हो गई थी और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई थी। प्रोफेसर कॉलोनी निवासी इंजीनियर अपनी बहन को परीक्षा दिलाने के लिए चंडीगढ़ जा रहा था। रेलिंग नहीं होने के कारण उनकी कार जोहड़ में उतर गई थी।
सड़क से 30 फीट आगे जोहड़ में गिरी कार
एसडीआरएफ टीम के राजेश कुमार ने बताया कि जोहड़ में कार, सड़क से लगभग 30 फीट आगे मिली है। करीब दो घंटे तक टीम कड़ी मश्कत से कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। एसएचओ विपिन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा दिया है। |
|