प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। सांसद छत्रपाल गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में हाईवे पर हर समय एंबुलेंस और क्रेन उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए। हाईवे पर ट्रामा सेंटरों की जानकारी मांगी गई, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि के पास इसका कोई विवरण उपलब्ध नहीं था।
सांसद ने कहा कि जहां निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर ब्लिंकर्स, संकेतक चिह्न अवश्य लगाए जाएं, ताकि लोग दुर्घटना से बच सकें। लोगों को इस बात पर भी जागरूक किया जाए कि दुर्घटना होने, आग लगने पर वाहन से बाहर कैसे निकलें? कोहरे के दौरान पेट्रोल पंप और टोल प्लाजा पर अधिक दुर्घटनाएं होती हैं। सांसद ने कहा कि पेट्रोल पंपों और टोल प्लाजा पर कोहरे से निपटने के लिए अधिक से अधिक फाग लाइटें लगाई जाएं।
बरेली-नैनीताल मार्ग के आस-पास स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर पशुओं को छोड़ा दिया जाता है, जिस कारण दुर्घटना होती रहती है। उन्होंने निराश्रित गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट पहनाने और उन्हें गोशाला में संरक्षित कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग से हाईवे के आसपास के ट्रामा सेंटरों की जानकारी मांगी गई तो विभाग के प्रतिनिधि के पास कोई विवरण उपलब्ध नहीं था।
जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि रात के समय गन्ने की ट्राली अधिक मात्रा में निकलती है, जिन पर लाल रंग का कपड़ा या फिर रिफ्लेक्टर टेप लगाया जाए। उन्होंने परिवहन विभाग को निर्देशित किया कि स्कूली बसों का मानक परख लिया जाए, जो बस बिना मानक पूरा किए संचालित हो रही हो उस पर कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मार्ग पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के प्रति कठोर कार्रवाई की जाए। राजमार्गों पर शराब की दुकानों का संकेतक न लगाया जाए। बताया गया कि जिले में 17 ब्लैक स्पाट अभी ऐसे हैं जिन पर सुधारात्मक कार्य कराया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि जागरूकता अभियान चलाकर प्रेरित करें कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, पुलिस अधीक्षक यातायात मो. अकमल खां, आरटीओ प्रवर्तन प्रणव झा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग भगत सिंह आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली के लिए लखनऊ से आई सबसे बड़ी खुशखबरी, इन 3 नदियों पर अब नहीं रुकेंगे रास्ते; देखें पूरा प्लान! |
|