नशे में धुत युवकों ने काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर चलती गाड़ी में डांस किया।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में सड़क सुरक्षा को ठेंगा दिखाने का एक और मामला सामने आया है। गुरुग्राम के सेक्टर-86 से द्वारका एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सड़क पर नशे में धुत युवकों ने काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी की छत पर बैठकर चलती गाड़ी में डांस किया।
यह पूरी घटना पीछे चल रही एक अन्य कार में सवार युवकों ने अपने मोबाइल फोन में रिकार्ड कर ली, जिसका वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उन्होंने इसे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस के पेज पर टैग कर कार्रवाई की मांग की। वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि कार तेज रफ्तार में चल रही थी।
एक युवक सनरूफ से बाहर निकला हुआ था, जबकि दूसरा युवक भी खिड़की खोलकर कार की छत पर पहुंच गया। इसके बाद वह संतुलन बनाकर डांस करने लगा। इस दौरान युवकों की लापरवाही से न केवल उनकी खुद की जान खतरे में थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहनों की सुरक्षा भी गंभीर रूप से प्रभावित हुई।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में ढाबों से लेकर फाइव स्टार होटलों तक सख्ती, पेयजल गुणवत्ता की होगी जांच |