हिमाचल में 60 सरकारी कर्मचारी नशा तस्करी में लिप्त (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, शिमला। हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी के खिलाफ चल रही सख्त मुहिम के बीच एक चौंकाने वाला और गंभीर खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में अब तक 60 सरकारी कर्मचारी इस अवैध नशा कारोबार में संलिप्त पाए गए हैं।
शिमला के 27 सरकारी कर्मचारी नामजद
इनमें से केवल जिला शिमला से ही 27 सरकारी कर्मचारी नामजद किए गए हैं। यह आंकड़ा न केवल प्रशासन के लिए चिंता का विषय है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि चिट्टा तस्करी का नेटवर्क सरकारी तंत्र के भीतर तक अपनी पैठ बना चुका है।
इन विभाग के कर्मचारी नशा कारोबार में लिप्त
प्रारंभिक जांच और पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, इन 60 कर्मचारियों में पुलिस विभाग, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, जल शक्ति, परिवहन सहित विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी और कुछ सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़े अधिकारी भी शामिल हैं।
पांच पुलिसकर्मी हुए सेवा से बर्खास्त
इनमें से पांच पुलिसकर्मियों को पहले ही सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है। यह कार्रवाई विभागीय जांच में दोष सिद्ध होने के बाद की गई है, जबकि अन्य कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। |