search

यूपी में 10.55 करोड़ से 787 स्कूलों में होगी डेस्क-बेंच की व्यवस्था, पहली किस्त जारी

cy520520 Yesterday 20:26 views 823
  



जागरण संवाददाता, महराजगंज। जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने की दिशा में शिक्षा विभाग ने अहम कदम उठाया है। कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए जिले के 787 परिषदीय विद्यालयों में डेस्क-बेंच की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत कुल 14,781 डेस्क-बेंच की खरीद प्रस्तावित है, जिस पर 10 करोड़ 55 लाख 79 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।

यह वित्तीय स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वृहद निर्माण कार्य मद से दी गई है। प्रथम किस्त के रूप में शासन ने 7.39 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी है।

विभागीय आदेश के अनुसार जिले में कक्षा तीन से पांच के लिए चिह्नित 787 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत लगभग 43,375 छात्र-छात्राओं को इस योजना से सीधा लाभ मिलेगा। प्रत्येक डेस्क-बेंच (प्री-सीटर) की इकाई लागत 7,172 रुपये निर्धारित की गई है, जिसके आधार पर कुल व्यय तय किया गया है।

  

विभाग ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि डेस्क-बेंच की पूरी खरीद प्रक्रिया जेम (गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस) पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी। लंबे समय से कई परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को फर्श पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती थी, जिससे न केवल असुविधा होती थी बल्कि पढ़ाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था।

डेस्क-बेंच उपलब्ध होने से बच्चों को बैठने में सुविधा मिलेगी, कक्षाओं में अनुशासन बेहतर होगा और शिक्षण कार्य अधिक प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सकेगा।


डेस्क-बेंच की आपूर्ति और स्थापना के बाद विद्यालयों का शैक्षिक माहौल और अधिक अनुकूल व गुणवत्तापूर्ण बनेगा, जिससे बच्चों की नियमित उपस्थिति और सीखने की क्षमता में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा। कुल स्वीकृति 10.55 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 7.39 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। -रिद्धी पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146851

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com