LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 187
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले के दिनहाटा इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने काफी डरावना खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का इरादा बुजुर्ग की हत्या के बाद उसका मांस खाने का था।
शनिवार दोपहर को स्थानीय मेले के पास एक तालाब के किनारे उसका गला कटा शव मिला। घटना का पता तब चला, जब एक स्थानीय निवासी ने आरोपी को तालाब के पास शव धोते हुए देखा। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पहले की बेरहमी से हत्या
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/last-maharani-of-darbhanga-kamasundari-devi-has-passed-away-at-the-age-of-96-article-2337976.html]नहीं रहीं Darbhanga की अंतिम महारानी कामसुंदरी देवी, 96 साल की उम्र में हुआ निधन अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:23 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/two-cases-of-nipah-virus-detected-in-west-bengal-barasat-government-review-the-situation-article-2337969.html]Nipah Virus: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस की एंट्री! मिले दो मामले, केंद्र ने भेजी एक्सपर्ट्स की टीम अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:14 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indore-wife-refusing-sex-relations-for-8-years-husband-killed-her-in-anger-article-2337961.html]Indore Murder: 8 सालों से शारीरिक संबंध नहीं बना रही थी पत्नी, गुस्से में पति ने कर दी हत्या! अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 8:16 PM
पुलिस के मुताबिक, मृतक एक आवारा व्यक्ति था, जो स्थानीय श्मशान घाट के पास रहता था। उसके गले और गर्दन पर गंभीर वार के निशान पाए गए हैं। हत्या के बाद शव को पास के पानी के नल पर धोया गया और फिर तालाब के पास छिपा दिया गया। इस मामले में आरोपी की पहचान फरदौस आलम के रूप में हुई है, जो इलाके के थोराइखाना गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
फिर शव को खाने का था इरादा
पुलिस के मुताबिक, आरोपी फरदौस आलम ने अपने बयान और चश्मदीदों की जानकारी के आधार पर कबूल किया है कि उसने नशे की हालत में उस बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की। इसके बाद वह शव को साफ करने के लिए उसे अपने घर ले गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी का इरादा मृतक का मांस खाने का था। पुलिस ने बताया कि श्मशान घाट के पास रहने वाला यह व्यक्ति आरोपी के लिए आसान निशाना बन गया था। फरदौस आलम को रविवार रात गिरफ्तार किया गया और सोमवार को दिनहाटा सब-डिविजनल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिनहाटा के SDPO धीमान मित्रा ने बताया कि आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में दावा किया है कि उसने यह हत्या मांस खाने के मकसद से की थी। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। |
|