LHC0088 • Yesterday 19:26 • views 679
सिद्धार्थ कुमार यादव की फाइल फोटो।
संवाद सहयोगी, दरभंगा । समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के अगरौल गांव से रविवार को कृष्ण कुमार यादव के पुत्र सिद्धार्थ कुमार यादव (21) दबंग लोग चारपहिया गाड़ी से घर से उठाकर ले गए।
युवक की बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और अचेत अवस्था में जहांगीरपुर के केलुआ के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया।
सूचना मिलने पर सिंघिया पुलिस ने युवक को बरामद कर सिंघिया पीएचसी में भर्ती कराया और स्वजन को सूचना दी। हालत नाजुक होने पर उसे डीएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई।
पिता कृष्ण कुमार यादव ने डीएमसीएच पोस्टमार्टम परिसर में आरोप लगाया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी नंदन यादव और गुणानंद यादव (दोनों भाई), अविनाश यादव, ज्योति यादव, गिरधारी यादव तथा अगरौल निवासी चंदन यादव इस घटना में शामिल थे।
नंदन यादव ने आरोप लगाया था कि सिद्धार्थ ने उसके घर से 7,200 रुपये की चोरी की है। इसी आरोप को लेकर सभी ने मिलकर उसको जबरन घर से उठाया और बर्बर तरीके से मारपीट की।
पोस्टमार्टम परिसर में मौजूद सिंघिया पुलिस ने भी पुष्टि की। बताया कि उस पर पहले से चोरी के आरोप लगे थे। बेंता पुलिस और सिंघिया पुलिस ने संयुक्त रूप से शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। सिद्धार्थ तीन बहनों और तीन भाइयों में पांचवें नंबर पर था।
जयनगर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन से शव बरामद
समस्तीपुर । समस्तीपुर जंक्शन पर रविवार की रात्रि प्लेटफार्म संख्या दो पर खड़ी ट्रेन संख्या 55520 जयनगर-समस्तीपुर सवारी ट्रेन से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया।
शव मिलने की सूचना से स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके उपरांत आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी द्वारा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। |
|