Amul की तरह दूध-दही बेचने वाली CM की पत्नी की कंपनी पर FSSAI का एक्शन, ठोका लाखों का जुर्माना
नई दिल्ली। एक कंपनी है दूध-दही और इससे बने कई तरह के प्रोडक्ट का कारोबार करती है। यूं कहें कि अमूल (Amul) और मदर डेयरी (Mother Dairy) जैसा बिजनेस है। लेकिन इस कंपनी की मालकिन एक मुख्यमंत्री की पत्नी हैं। अब इसी कंपनी पर FSSAI यानी Food Safety and Standards Authority of India ने जुर्माना ठोका है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री की कंपनी पर जो जुर्माना लगाया है वह उनके दही के प्रोडक्ट को लेकर है। खबर तो आपने पढ़ ली। लेकिन आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं और उनकी पत्नी की कंपनी कौन सी है। आइए जानते हैं।
इस राज्य के CM की पत्नी की कंपनी पर FSSAI ने ठोका जुर्माना
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पत्नी नारा भुवनेश्वरी की कंपनी Heritage Foods Limited पर FSSAI ने जुर्माना ठोका है। यह जुर्माना हरियाणा के एक प्लांट से लिए गए सैंपल के आधार पर लगाया गया है। हरियाणा के झज्जर में FSSAI की यूनिट ने यह जुर्माना लगाया है।
फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने पाया कि हेरिटेज टोटल दही का जो सैंपल लिया गया था, उसमें दूध में फैट की मात्रा तय मिनिमम लिमिट से कम पाई गई, इसलिए लागू FSSAI नियमों के अनुसार इसे सब-स्टैंडर्ड माना गया। इस वजह से कंपनी पर 100000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दिए गए आदेश के अनुसार, कंपनी को 1,00,000 रुपये की कंपाउंडिंग फीस देनी होगी। कंपनी के फाइनेंस, ऑपरेशंस या दूसरी एक्टिविटीज पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
कौन है कंपनी का मालिक?
हेरिटेज फूड्स लिमिटेड का मालिकाना हक नारा परिवार के पास है, जिसकी स्थापना 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने की थी। इसमें उनकी पत्नी, नारा भुवनेश्वरी और बेटे, नारा लोकेश की बड़ी हिस्सेदारी है, जिससे वे मुख्य प्रमोटर और बड़े शेयरहोल्डर बन गए हैं। हालांकि यह एक पब्लिक कंपनी है, लेकिन नायडू परिवार का इस पर बड़ा कंट्रोल है, और भुवनेश्वरी वाइस चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करती हैं।
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |