LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 486
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप (Tata Group Shares) के कई शेयरों ने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है, लेकिन टाटा समूह के कुछ मल्टीबैगर शेयरों में कुछ स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले एक-डेढ़ साल में निवेशकों का भारी नुकसान कराया है। इस लिस्ट में तेजस नेटवर्क के शेयर भी शामिल हैं, जिसमें 12 जनवरी को 10 फीसदी तक की गिरावट आ गई। हैरान करने वाली बात है कि इस कंपनी के शेयर में पिछले एक साल से ज्यादा समय से गिरावट का दौर जारी है। जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 1500 रुपये थी और अब भाव 380 रुपये है। हालांकि, पिछले 5 सालों में इस स्टॉक ने 182 फीसदी रिटर्न दिया है।
लगातार कई महीनों से गिरावट की मार झेल रहा तेजस नेटवर्क का शेयर 12 जनवरी को 10 फीसदी तक टूट गया। कंपनी के स्टॉक 399 रुपये के स्तर पर खुले और इंट्रा डे में 364 रुपये का लो लगा दिया। इसके साथ ही यह शेयर एक साल में 75 फीसदी से ज्यादा गिरावट दिखा चुका है।
एक साल में 75% टूटा भाव
टाटा ग्रुप की टेलिकॉम कंपनी तेजस नेटवर्क के शेयर पिछले एक साल में 62 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं, साथ ही इस साल जनवरी में अब तक 15 प्रतिशत की गिरावट दिखा चुके हैं। जनवरी 2024 में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1495 रुपये थी जो इसका ऑल टाइम हाई प्राइस है, और 12 जनवरी 2026 को शेयर ने 364 रुपये के लेवल पर आकर 52 वीक लो लगा दिया है।
तेजस नेटवर्क के शेयर में गिरावट की वजह
तेजस नेटवर्क के शेयरों में 12 जनवरी को आई भारी गिरावट कंपनी के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही नतीजों के बाद आई है, जिसमें कंपनी को 196.55 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड लॉस हुआ, जो लगातार दूसरी तिमाही में कंपनी का घाटा है।
कंपनी के इस कमजोर प्रदर्शन का मुख्य कारण बिक्री में आई भारी गिरावट है, जिसमें सरकारी स्वामित्व वाली भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) से प्राप्त खरीद आदेशों का स्थगन भी शामिल है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 165.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
ये भी पढ़ें- Nifty-Sensex में लगातार 6वें दिन गिरावट, क्या और गिरेगा बाजार या अब लगाना चाहिए पैसा, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|