जागरण संवाददाता, उन्नाव। लोडर में गेहूं की बोरियां लादते समय पल्लेदार नाली में गिर गया। बोरियां भी उसके ऊपर गिर गईं, जिससे वह दब गया। करीब दो घंटे वह नाली में बोरियों के नीचे दबा रहा। व्यापारी की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
अचलगंज के रामेश्वरम नगर निवासी 50 वर्षीय शिवराम यहीं के गेहूं व्यापारी श्यामू गुप्ता के यहां पल्लेदारी का काम करता था। रविवार रात लगभग आठ बजे श्यामू शिवराम को साथ लेकर लोडर में गेहूं लोड कराने गया था। लोडर में गेहूं लादते समय पैर फिसलने से शिवराम खुली नाली में गिर गया। गेहूं की बोरियां भी उसके ऊपर गिर गईं। किसी की नजर न पड़ने से लगभग दो घंटे तक शिवराम नाली में ही दबा रहा।
गल्ला व्यापारी श्यामू को जब शिवराम नहीं दिखा तो खोजबीन शुरू की। नाली में बोरियां पड़ीं देख जैसे ही बोरियों को हटवाया तो श्यामू मरणासन्न अवस्था में मिला। इलाज कराने की जगह व्यापारी उसके स्वजन को सूचना देकर निकल गया। स्वजन शिवराम को सीएचसी अचलगंज लाये। वहां से उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान शिवराम की मौत हो गई। एसओ बृजेश शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। |
|