IAF AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2027
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सपना देख रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से अग्निवीर वायु (INTAKE 01/2027) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 12 जनवरी से स्टार्ट कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर या इस पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 फरवरी 2026 निर्धारित है।
अग्निवीर पदों के लिए पात्रता
एयरफोर्स अग्निवीर वायु पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (12th)/ गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से 12वीं/ मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी आदि विषय में इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त किया हो अथवा दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17.5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21 साल से ज्यादा न हो अर्थात उम्मीदवार का जन्म 1 जनवरी 2006 से पहले एवं 1 जुलाई 2009 के बाद न हुआ हो। इन सबके अलावा महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होना आवश्यक है। आरक्षित क्षेत्र को इसमें छूट दी गई है।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर IAF AGNIVEERVAYU INTAKE 01/2027 से संबंधित आवेदन के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- IAF Agniveer Vacancy Application Form 2027
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
एप्लीकेशन फीस
इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर पदों पर आवेदन के लिए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को फीस के रूप में 550 रुपये जमा करना होगा। फीस भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Haryana Constable Vacancy 2026: एचएसएससी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन स्टार्ट, 12th पास कर सकते हैं अप्लाई |
|