प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
संवाद सहयोगी, सिमरी (बक्सर)। बिहार का पौराणिक एवं ऐतिहासिक नगरी बक्सर एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर विकास की उम्मीदों के साथ उभरा है।
बक्सर में जल पर्यटन और अंतर्देशीय जलमार्ग के विकास को लेकर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय सक्रिय हुआ है।
वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मिश्र द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में माननीय राज्य मंत्री के निर्देश पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण को आवश्यक कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है।
उन्होंने बक्सर में चार महत्वपूर्ण योजनाओं को प्राथमिकता देने का आग्रह किया है। इनमें रामरेखा घाट पर ‘काटा मारन बोट’ का संचालन, बक्सर-वाराणसी के बीच क्रूज सेवा की शुरुआत, चौसा प्रखंड के महादेवा घाट के पास कोयला परिवहन हेतु टर्मिनल का निर्माण तथा सिमरी प्रखंड अंतर्गत ब्रह्म विद्यालय गंगा कुटी के समीप जेटी का निर्माण शामिल है।
केंद्रीय राज्य मंत्री के अपर निजी सचिव सुभाष चंद्र दास द्वारा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष को भेजे गए पत्र में इन प्रस्तावों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है। |