एनकाउंटर का डर पहले भी था, आज भी है: इरफान
जागरण संवाददाता, कानपुर। एनकाउंटर का डर पहले भी था, आज भी है। ये सरकार कुछ भी करा सकती है। जेल में काफी अत्याचार हुआ है। 33 महीने का समय मैंने अल्लाह के भरोसे काटा है। मेरे साथ जो भी हो रहा है, अल्लाह सब देख रहा है। वो सच जरूर सामने लाएगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ये बातें पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कहीं। एक चैनल को दिए साक्षात्कार का बयान प्रसारित होने के बाद उन्होंने दैनिक जागरण से बातचीत में कहा कि एनकाउंटर का डर पहले था। बयान गलत तरीके से पेश किया गया है। अब तो न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा कि पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी कहते थे कि जब तक आप सच के साथ हैं, तब तक हर व्यक्ति आपके साथ खड़ा रहेगा। सच कभी पराजित नहीं होता है। मेरे साथ जो भी रहा है, उसका सच सामने आ रहा है। मुझे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलेगा, इसका पूरा भरोसा है।
33 महीने के बाद बुधवार शाम को इरफान सोलंकी परिवार सहित चुन्नीगंज स्थित कब्रिस्तान में दिवंगत पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी की कब्र पर पहुंचे। वहां वो फूल और चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ते समय भावुक हो गए। वहां से निकलते समय इरफान ने बुजुर्गों और महिलाओं का हालचाल पूछा।
सभी ने इरफान को माला पहनाकर स्वागत किया। यहां रिजवान सोलंकी, बेटा मुस्तफा सहित अन्य स्वजन मौजूद रहे।hisar-state,haryana weather, haryana rain, haryana weather alert, yellow alert, haryana news in hindi, haryana news live, haryana weather live news, mild cold in haryana ,Haryana news
गले मिलकर 33 महीने की दूरी पाटते नजर आए इरफान
भाईजान मुबारक हो। आपको सलामत देखकर बहुत खुशी हुई। इंशाअल्लाह खुदा आपको हमेशा महफूज रखे। जाजमऊ स्थित आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी से गले मिलकर कुछ इस अंदाज में दुआएं दीं। इरफान सोलंकी खुले दिल से गले मिलकर 33 महीने की दूरी पाटते दिखे। घर पर पूरे दिन पार्टी पदाधिकारियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जमावड़ा लगा रहा।
विधायक अमिताभ बाजपेई, रूमी सहित कई नेताओं ने किया स्वागत
विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक मोहम्मद हसन रूमी, महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, पूर्व जिलाध्यक्ष मोइन खान, पूर्व प्रत्याशी सम्राट विकास सहित पार्टी के पदाधिकारियों ने जाजमऊ पहुचंकर इरफान सोलंकी को माला पहनाकर एकजुटता का संदेश दिया।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि संघर्ष के इतने कठिन दौर के बाद भी इरफान का हौसला, सादगी और अपने क्षेत्र व जनता के प्रति समर्पण वही का वही है। जनता की सेवा का हमारा साझा संकल्प हमेशा की तरह अडिग है। सीसामऊ विधानसभा चुनाव में प्रभारी व पूर्व एमएलसी रहे सुनील साजन ने इरफान से फोन पर बात कर हालचाल जाना।
यह भी पढ़ें- सपा नेता इरफान सोलंकी की फिर बढ़ेंगी मुश्किलें! इस मामले में कार्रवाई की तैयारी में है ED
 |