बाइक सवार युवक की मौत। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, गुरुहरसहाय (फिरोजपुर)। फिरोजपुर–फाजिल्का मुख्य मार्ग पर रविवार दोपहर गांव मोहनके हिठाड़ के नजदीक कार और बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरविंदर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव चक पाली वाला, जलालाबाद के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है गुरविंदर सिंह जलालाबाद की ओर से फिरोजपुर की तरफ जा रहा था, जबकि सामने से आ रही फोर्ड कंपनी की एंडेवर कार जलालाबाद की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव मोहन के हिठाड़ के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौके पर मौजूद गांव मोहन के हिठाड़ के मौजूदा सरपंच गगनदीप सिंह ने बताया कि इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं और यह मार्ग काफी समय से दुर्घटनाओं का कारण बना हुआ है।
उन्होंने प्रशासन से इस सड़क पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की। वहीं हादसे के बाद करीब दो घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बाद में उसके स्वजनों से संपर्क हुआ, जिसके बाद पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं पुलिस फरार हुए कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। |