एमएस धोनी अब आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं  
 
  
 
  
 
एएनआई, नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने डीजीसीए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है। धोनी ने गरुड़ एयरोस्पेस से आधिकारिक रूप से ड्रोन पायलट लाइसेंस प्राप्त किया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूरा करने के बाद धीनी अब ड्रोन उड़ाने के लिए प्रमाणित हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
इससे पहले धोनी को 2011 में भारतीय टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक भी प्रदान की गई है। धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ अपना डीजीसीए ड्रोन पायलट सर्टिफिकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है।  
 
  
जयप्रकाश ने जताई खुशी  
 
गरुड़ एयरोस्पेस एक डीजीसीए स्वीकृत रिमोट पायलट ट्रेनिंग संगठन है और अब तक 2,500 से अधिक इच्छुक पायलटों को प्रशिक्षित कर चुका है। गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि उनके ब्रांड एंबेसडर ने कार्यक्रम पूरा किया, यह उनके लिए खुशी की बात है। धोनी का व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षण लेना और पायलट के रूप में प्रमाणित होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने इसे बहुत जल्दी सीखा और सीखने के प्रति अत्यंत केंद्रित थे।  
 
  
आईपीएल खेलते हैं धोनी  
 
एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वह सिर्फ आईपीएल खेलते हैं। आईपीएल में वह शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। पिछले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में चेन्नई ने पांच बार आईपीएल जीता है। वह लीग के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाते हैं। इस बार भी धोनी के फैंस उनको पीली जर्सी में देखने का इंतजार कर रहे हैं।  
 
  
 
यह भी पढ़ें- ‘क्रिकेटर धोनी की बेटी जीवा, आलिया भट्ट और अल्लू अर्जुन भी हैं एड में’, कहकर महिला ने दंपती से की ठगी  
 
यह भी पढ़ें- IND vs SL: एमएस धोनी के चेले के सामने शुभमन गिल हो जाते हैं पस्त, नहीं बना पाते रन और खो देते हैं विकेट, देखें आंकड़े |