LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 310
शक्ति पंप्स को मिला नया ठेका, शेयर में उछाल
नई दिल्ली। शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड को कर्नाटक की सरकारी कंपनी कर्नाटक रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट लिमिटेड से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को PM-कुसुम योजना के कंपोनेंट-B के तहत पूरे कर्नाटक राज्य के लिए 16780 स्टैंड-अलोन ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टिक वॉटर पंपिंग सिस्टम (SPWPS) पंपों के लिए ठेका मिला है। इन 16780 पंपों की कुल कीमत लगभग 654.02 करोड़ रुपये है।
शेयर में आई जोरदार उछाल
शक्ति पंप्स को नया ऑर्डर मिलने से इसके शेयर (Shakti Pumps Share Price) में जोरदार उछाल देखने को मिली है। BSE पर कंपनी का शेयर करीब साढ़े 10 बजे 33.95 रुपये या 4.96 फीसदी की मजबूती के साथ 719.10 रुपये पर है। मगर ये 10 बजे 6.78 फीसदी की तेजी के साथ 730.65 रुपये पर पहुंच गया था।
31 मार्च तक पूरा किया जाना है ऑर्डर
शक्ति पंप्स को मिला ऑर्डर स्टैंडअलोन ऑफ-ग्रिड DC सोलर फोटोवोल्टेइक वॉटर पंपिंग सिस्टम के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए है। यह कॉन्ट्रैक्ट 31 मार्च, 2026 को या उससे पहले पूरा किया जाना है।
शक्ति पंप्स एनर्जी-एफिशिएंट सॉल्यूशंस प्रोवाइड करती है और सोलर वॉटर पंप, सबमर्सिबल पंप, इंडस्ट्रियल पंप और रेजिडेंशियल वॉटर सिस्टम बनाती है।
43 साल पुरानी है कंपनी
शक्ति पंप्स की स्थापना 1982 में मध्य प्रदेश के एक किसान मनोहर लाल पाटीदार ने की थी। उनका मकसद किसानों के लिए किफायती, एनर्जी-एफिशिएंट पंप बनाने का था। उनके बाद उनके बेटे दिनेश पाटीदार ने कंपनी की जिम्मेदारी संभाली, जो अब इसके चेयरमैन हैं।
ये भी पढ़ें - अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? तिमाही नतीजे, महंगाई डेटा और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी का दिखेगा असर
“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) |
|