हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास आउटर रिंग रोड पर डेढ़ महीने से चल रहे सड़क मरम्मत कार्य से भारी ट्रैफिक जाम लग रहा है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। हैदरपुर बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन के पास आउटर रिंग रोड पर पिछले डेढ़ महीने से सड़क मरम्मत का काम चल रहा है। लंबे समय से चल रहे मरम्मत कार्य के कारण आउटर रिंग रोड पर पूरे दिन ट्रैफिक जाम रहता है। डेढ़ महीने पहले सड़क में दरार आ गई थी, और तब से मरम्मत का काम चल रहा है।
यहां डेढ़ से दो किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार देखी जा सकती है। जिस सफर में पहले 5-7 मिनट लगते थे, अब 30-40 मिनट लग रहे हैं। सुबह और शाम के पीक आवर्स में तो और भी ज़्यादा समय लगता है।
आउटर रिंग रोड दिल्ली की मुख्य सड़कों में से एक है, जिसका इस्तेमाल रोज़ाना लाखों लोग करते हैं। हैदरपुर बादली मोड़ रेलवे ओवरब्रिज के पास मिट्टी के कटाव के कारण सड़क में दरारें आ गईं। तब से लोक निर्माण विभाग (PWD) मरम्मत का काम कर रहा है।
इसके चलते मुकरबा चौक से रोहिणी या मधुबन चौक से मुकरबा चौक जाने वाले लोग ट्रैफिक जाम में फंस रहे हैं। अगर आप भी आउटर रिंग रोड से मुकरबा चौक या बाईपास की तरफ जा रहे हैं, तो आप वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
“मैं रोजाना अपनी मोटरसाइकिल से नज़फ़गढ़ से दिलशाद गार्डन जाता हूँ। लेकिन मैं पिछले लगभग 45 मिनट से आउटर रिंग रोड पर ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ हूं।“
- प्रदीप, यात्री
“मैं बादली से अपने घर मुकुंदपुर जा रहा हूँ अपने स्कूटर से। लेकिन मैं पिछले 40 मिनट से ट्रैफिक जाम में फंसा हुआ हूँ। मेरा सफर आधे घंटे का था, लेकिन मैं पहले ही 40 मिनट जाम में बिता चुका हूँ। लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी गाड़ियों की कतार लगी हुई है।“
- रोहित, यात्री
“मैं कुंडली से रोहिणी सेक्टर-15 जा रहा हूँ। मैं पिछले आधे घंटे से इस ट्रैफिक जाम में खड़ा हूँ। सुबह और शाम के पीक आवर्स में लोग एक से दो घंटे तक ट्रैफिक में फंसे रहते हैं। जब से सड़क टूटी है, तब से यह जाम लगातार लगा हुआ है।“
- राधे श्याम, यात्री
“मैं नरेला से शकूरपुर जा रहा हूँ एक यात्री के साथ।“ लगभग 50 मिनट बाद मैं आखिरकार ट्रैफिक जाम से बाहर निकल गया। यह जाम, जो लगभग एक किलोमीटर तक फैला हुआ था, सड़क की खराब हालत की वजह से लगा था।
- रंजीत, ऑटो ड्राइवर |
|