प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, चंदौली। जनपद वासियों के लिए परिवहन के क्षेत्र में एक बड़ी खुशखबरी है। जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन के पास चंदौली रोडवेज बस डिपो के निर्माण की बाधाएं दूर हो गई हैं। करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले आधुनिक बस डिपो का निर्माण कार्य इसी माह के अंत तक शुरू होने की संभावना है।
सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) भी तैयार है। अब विभाग को केवल बजट की पहली किस्त जारी होने का इंतजार है।
बिछियां में नया बस डिपो लगभग 4.5 एकड़ भूमि पर फैला होगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्रियों को सभी आवश्यक सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। इसमें आधुनिक प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, कैंटीन और बसों के रख-रखाव के लिए वर्कशॉप की सुविधा उपलब्ध होगी। डिपो बनने से जिले के यात्रियों को बसों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
कैंट और काशी डिपो पर निर्भरता होगी खत्म
वर्तमान में चंदौली डिपो की लगभग 50 बसें वाराणसी के कैंट बस डिपो से संचालित होती हैं। अपना डिपो न होने के कारण इन सभी बसों का ठहराव वाराणसी के ही गोलगड्डा स्थित काशी डिपो में होता है। चंदौली में डिपो का निर्माण होने से न केवल बसों का संचालन सुगम होगा, बल्कि जिले के राजस्व और विकास में भी बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें
डिपो निर्माण के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। माह के अंत तक लागत खर्च की पहली किस्त प्राप्त होने की उम्मीद है। फंड मिलते ही नामित कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस निर्माण कार्य धरातल पर शुरू कर देगी।
माशंकर त्रिपाठी, क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक, चंदौली डिपो |