अज्ञात वाहन की टक्कर से इंजीनियर की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, पानीपत। जीटी रोड पर बाबरपुर फ्लाईओवर के पास शनिवार देर रात सड़क हादसे में आइओसीएल में कार्यरत इंजीनियर की जान चली गई। अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार इंजीनियर को टक्कर मारी थी। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सौरभ तिवारी के रूप में हुई है।
उत्तर प्रदेश के जिला सुल्तानपुर निवासी ब्रदीनाथ पांडेय ने बताया कि उनके दामाद सौरभ तिवारी बाबरपुर क्षेत्र में किराये के मकान में रहते थे। शनिवार रात वह कंपनी की मोटरसाइकिल लेकर दोस्त के यहां खाना खाने के लिए गए थे।
देर रात बाबरपुर फ्लाईओवर के नीचे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सौरभ की बाइक हाईवे किनारे लगी ग्रिल से टकरा गई, जिससे उनकी गर्दन पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। शव को नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया। रविवार को स्वजन के पानीपत पहुंचने पर मृतक के ससुर की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। |