शादी के तीसरे दिन दुल्हन जेवरात और नगदी लेकर फरार
संवाद सूत्र, जागरण, झिंझाना (शामली) : शादी के तीसरे दिन दुल्हन घर से 72 हजार रुपये की नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई। सुबह स्वजन उठे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पीड़ित पक्ष की ओर से बिचौलिए समेत लड़की पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर रही है।
झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव वेदखेड़ी निवासी संजीव कुमार ने झिंझाना थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई 26 वर्षीय नरेंद्र की शादी नहीं हो रही थी। गांव असरपुर निवासी नदीम ने छह जनवरी को शादी कराने की बात कही। इसके बाद उसने तीन दिन में रिश्ता पक्का करा दिया। लड़के पक्ष की ओर से डेढ़ लाख रुपये लड़की की मां को नगद दिए। जबकि 90 हजार रुपये शादी समारोह में खर्च हुए। आठ जनवरी को झिंझाना के ब्रिज फार्म में नरेंद्र की शादी खुद को मिर्जापुर की बताने वाली कंचन के साथ हुई। नरेंद्र अपनी पत्नी को लेकर घर आ गया। शादी में लड़की पक्ष से बिचौलिया सहित सभी मौजूद रहे। 10 जनवरी की रात करीब 12 बजे दुल्हन ससुराल में सबके सोने के बाद कमरे में रखी अलमारी से 72 हजार रुपये की नगदी, सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। रविवार को सुबह ससुराल पक्ष के लोग उठे तो उन्हें दुल्हन घर में नहीं मिली। शाम तक दुल्हन की तलाश की गई, इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी। पूछताछ के लिए बिचौलिया युवक को हिरासत में लेकर युवती पक्ष की जानकारी की जा रही है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
-----
मोबाइल फोन से खुलेगी आरोपितों की पोल, पहले भी पकड़ा जा चुका मामला
जिले में शादी के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं। दो महीने पहले बाबरी पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक महिला समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब फिर से नया मामला सामने आया है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि मोबाइल फोन के आधार पर आरोपित महिला की तलाश की जा रही है। वहीं, चर्चा है कि महिला शादी के बाद से ही मोबाइल पर किसी के साथ संपर्क में थी। गांव में चर्चा है कि रात में कोई संदिग्ध गाड़ी भी गांव में आई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला गाड़ी में ही बैठकर गई है। |
|