जागरण संवाददाता, गोरखपुर। जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लिंक एक्सप्रेस-वे पर डंपर से बाइक टकराने के कारण अंबेडकर नगर के विक्रमजीत की मौत हो गई।
हादसा गुलरिहा क्षेत्र के निर्माणाधीन रिंग रोड व पीपीगंज में जंगल कौड़िया के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो युवकों की जान चली गई।
अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर निवासी विक्रमजीत (39) पत्नी पूजा (35) को टीजीटी की परीक्षा दिलाने के लिए रविवार की सुबह बाइक से शहर की ओर जा रहे थे। लिंक एक्सप्रेस-वे पर हरनहीं टोल प्लाजा के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक डंपर से टकरा गई।
इस हादसे में विक्रमजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीछे से आ रहे अंबेडकर नगर चकिया निवासी बाइक सवार विकास कुमार (31) भी इस टक्कर में घायल हुए। इसके अलावा यूपीडा की क्रेन के चालक नरेंद्र सिंह भी इस दुर्घटना में घायल हो गए।
गुलरिहा के सरैया गांव में निर्माणाधीन रिंग रोड के पास शनिवार रात बाइक सवार दो युवक घायल अवस्था में सड़क पर पड़े मिले। राहगीरों की सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और दोनों को बीआरडी मेडिकल कालेज ले गई। घायलों की पहचान अशरफपुर गांव के अखिलेश और सत्यम के रूप में हुई।
दोनों युवक शनिवार शाम मेडिकल कालेज क्षेत्र में मोबाइल की किस्त जमा करने गए थे और रात करीब दस बजे घर लौट रहे थे। उपचार के दौरान रविवार सुबह अखिलेश की मौत हो गई, जबकि सत्यम की हालत गंभीर है। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को भी अपने कब्जे में लिया है।
तीसरा हादसा रविवार की सुबह 11 बजे जंगल कौड़िया पुलिस चौकी के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से लक्ष्मीपुर निवासी रामू गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। |
|