जागरण संवाददाता, लखनऊ। विकास नगर मोड़ पर 30 दिसंबर की रात लइया-चना विक्रेता लालाराम की हत्या तीन लोगों ने रंजिश का बदला लेने के लिए की थी।
घटना के बाद तीनों आरोपित मौके से फरार हो गए। जांच के आधार पर विकासनगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सर्विलांस से पकड़े न जाएं, इसलिए घटना में किसी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं किया था।
विकास नगर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय लालाराम फेरी लगाकर लइया-चना बेचते थे। अज्ञात बदमाशों ने ईंट से सिर कूचकर उनकी हत्या कर दी थी। मृतक की पत्नी किरन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन की गई।
1289 सीसी कैमरों की जांच में कुछ संदिग्ध नजर आए। इसी आधार पर छानबीन शुरू की। घटना में मास्टरमाइंड सोनू, बाराबंकी के शेखपुर नौराही निवासी धनराज, अयोध्या के रुदौली निवासी राहुल उर्फ शिवा को चिह्नित कर पकड़ा गया।
राहुल और धनराज वर्तमान में मड़ियांव में रहते थे। पूछताछ में तीनों ने रंजिश का बदला लेने के लिए हत्या करने की बात स्वीकार की थी। हत्या के बाद आरोपितों ने मृतक के पास रखे 7240 रुपये भी लूट लिए थे। रविवार को तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है। एसओ ने बताया कि आरोपित आपराधिक और खानाबदोश हैं। इनके पुराने अपराधों की जानकारी के लिए भी टीम लगाई गई है। |
|