बिजली खंभे से गिरने से लाइनमैन की मौत। सांकेतिक फोटो
जागरण संवाददाता, रोहतक। भैसरू कलां के रहने वाले प्रवीन की बिजली के पोल से गिरकर शनिवार को मौत हो गई। इसकी उम्र 42 साल थी। प्रवीन बिजली निगम में लाइनमैन था। हसनगढ़ में ड्यूटी पर था। वह बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था।
प्रवीन के पैर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पक्की सड़क पर गिर गया और उसकी जांघ टूट गई। जिसके बाद प्रवीन को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया और अस्पताल में प्रवीन को मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआइ लाया गया।
यहां पर परिवार वालों ने बताया प्रवीन 2010 में बिजली निगम में लाइनमैन के पद पर भर्ती हुआ था। परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे है। बड़ी लड़की 15 साल और लड़का 12 साल का है।
प्रवीन का एक छोटा भाई है, वह गाड़ी चलाने का काम करता है। परिवार वालों ने बताया पोल पर चढ़ने के बाद संतुलन बिगड़ गया, जिससे प्रवीन की मौत हुई है। सांपला पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है। |