यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी के नए सत्र में नामांकन के लिए अब तक 19243 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सत्र 2025-27 के तहत होने वाली नामांकन प्रक्रिया के लिए इस वर्ष रिकार्ड आवेदन आ सकते हैं।
पीजी के पिछले दो सत्रों में करीब 22 हजार आवेदन आए हैं। बताया जा रहा है कि इस सत्र के लिए आवेदन की संख्या सबसे अधिक पहुंच सकती है। विश्वविद्यालय की ओर से आनलाइन आवेदन की तिथि विस्तारित की गई है।
अब भी छह दिनों तक आवेदन का विकल्प छात्र-छात्राओं को मिलेगा। 17 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। इस गति से आवेदनों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच सकती है। कई विषय ऐसे हैं, जिनमें आवेदन में विद्यार्थी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसमें आवेदनों की संख्या दहाई तक ही पहुंची है।
दूसरी ओर अब तक सबसे अधिक 3155 आवेदन इतिहास में विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आनलाइन किए गए हैं। जूलाजी में आवेदनों की संख्या 1883 के पार पहुंच गई है। हिंदी में 1824 व कामर्स में 1779 आवेदन आए हैं।
बांग्ला में 10, भोजपुरी में 31, इलेक्ट्रानिक्स में 19, मैथिली में 36, पर्सियन में दो, दर्शनशास्त्र में 58, एआइएच एंड सी में 65 व संस्कृत में 56 आवेदन आए हैं।
बाटनी में 466, केमिस्ट्री में 508, अर्थशास्त्र में 771, अंग्रेजी में 895, भूगोल में 1269, होम साइंस में 657, गणित में 989, संगीत में 229, भौतिकी में 914, राजनीति विज्ञान में 1544, उर्दू में 191 आवेदन आए हैं।
पिछले सत्र में नामांकन के लिए 25 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। इससे पहले सत्र 2023-25 में करीब 22 हजार ने आवेदन किया था। स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट पेंडिंग होने से भी विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। पीजी विभागों से लेकर कालेजों में पीजी में नामांकन के लिए करीब 10 हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।
इतिहास, जूलाजी, हिंदी समेत अन्य विषयों में नामांकन के लिए अधिक आवेदन आते हैं। डीएसडब्ल्यू डा. आलोक प्रताप सिंह ने बताया पीजी में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। स्नातक के अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट बनेगी। कहा कि 26 जनवरी से पहले पहली मेधा सूची जारी होगी। इसी आधार पर नामांकन की प्रक्रिया होगी।
विषयवार आवेदनों की संख्या (अब तक)
- एआइएच एंड सी - 65
- बांग्ला - 10
- भोजपुरी - 31
- बाटनी - 466
- केमिस्ट्री - 508
- कामर्स - 1779
- अर्थशास्त्र - 771
- इलेक्ट्रानिक्स - 19
- अंग्रेजी - 895
- भूगोल - 1269
- हिंदी - 1824
- इतिहास - 3155
- होम साइंस - 657
- मैथिली - 36
- गणित - 989
- संगीत - 229
- पर्सियन - 2
- दर्शनशास्त्र - 58
- भौतिकी - 914
- राजनीति विज्ञान - 1544
- मनोविज्ञान - 1766
- संस्कृत - 56
- समाजशास्त्र - 126
- उर्दू - 191
- जूलाजी - 1883
|