ड्राइवर को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ। (जागरण)
जागरण संवाददाता, नवादा। डाक पार्सल वाहन के जरिए गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 142 किलो गांजा जब्त किया है।
यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि भारी मात्रा में गांजा पटना से होकर गया की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ पटना सक्रिय हुई और संदिग्ध डाक पार्सल वाहन का पीछा शुरू कर दिया।
बताया जा रहा है, कि तस्कर एसटीएफ पुलिस को चकमा देकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एसटीएफ ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नालंदा और नवादा पुलिस को अलर्ट किया और सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी मजबूत करने का निर्देश दिया।
सूचना के अनुसार, गांजा एक डाक पार्सल वाहन में छिपाकर ले जाया जा रहा था। इसी क्रम में नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वनगंगा चौक के समीप पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
ग्रिल मशीन से काटकर निकाला गया गांजा का पैकेट
जांच के दौरान संदिग्ध डाक पार्सल वाहन को रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन में भारी मात्रा में गांजा छिपाए जाने का संदेह हुआ। इसके बाद नारदीगंज थाना की पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
कुछ ही देर में एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। वाहन की गहन तलाशी के लिए ग्रील मशीन से उसे काटा गया, जिसमें करीब 70 पैकेट गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा का कुल वजन लगभग 142 किलो आंका गया है। प्रारंभिक जांच में यह अंतरराज्यीय तस्करी का मामला प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसे किसे पहुंचाया जाना था। पुलिस का कहना है, कि इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे तस्करी नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। |
|