LHC0088 • Yesterday 21:26 • views 172
बर्फ की चाहत में पर्यटन नगरी मनाली खींचे चले आ रहे पर्यटक
जागरण संवाददाता, मनाली। पर्यटन नगरी मनाली देशभर के पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। बर्फ की चाहत में पर्यटक मनाली खींचे चले आ रहे हैं। प्रदेश के अन्य शहरों की अपेक्षा मनाली में पर्यटकों का आंकड़ा बेहतर रह रहा है। इस बार वीकेंड पर मनाली में पर्यटकों की ठीक-ठाक भीड़ जुटी है।
आंकड़ों की बात करें तो तीन दिन के भीतर पर्यटकों की 6000 गाड़ियां मनाली पहुंची। इनमें पांच हजार बाहरी राज्यों से हैं, जबकि एक हजार प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों से मनाली पहुंचे थे।
जगह-जगह ट्रैफिक जाम
रविवार को मनाली से कोकसर तक जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखा गया। मनाली में भी सुबह-शाम को ट्रैफिक जाम की समस्या रही। बर्फ की उम्मीद लिए बाहरी राज्यों से पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है।
कोकसर के पर्यटन कारोबारी दोरजे, सोनम व तेंजिन ने बताया कि रविवार को अटल टनल से लेकर कोकसर तक गाड़ियों की पांच किलोमीटर लंबी लाइन लग रही। वाहन चालक नरेंद्र, दलीप, हरि व जगदीश ने बताया कि रविवार कोमल से कोकसर तक जाम की स्थिति बनी रही।
कारोबारियों में खुशी की लहर
पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर है। होटलों की ऑक्यूपेंसी 65 से 70 फीसदी पहुंच गई है। होटल कारोबारी रवि ब्यास, राजू व बंशी ने बताया कि इस बार वीकेंड में पर्यटन कारोबार बेहतर रहा है। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हीरा लाल व चेयरमैन बुद्धि प्रकाश ठाकुर ने कहा कि जनवरी में पर्यटन कारोबार अच्छा रहेगा।
उन्होंने कहा कि हिमपात होने की सूरत में कारोबार दो गुना गति पकड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग का सिलसिला जारी है। होटलियर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों ने मनाली का रुख कर लिया है। इस बार वीकेंड में अच्छी भीड़ देखने को मिली है।
यातायात नियम पालन करने की अपील
डीएसपी मनाली केडी शर्मा बताया कि मनाली में पर्यटकों कि संख्या बढ़ गई है। यह खुशी कि बात है। सभी से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि पुलिस जवान देर शाम तक ट्रैफिक सुचारू करने में जुटे हुए हैं। |
|