तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक घायल, मामला दर्ज।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के गांव बीड़ भाईका में एक तेज रफ्तार वाहन ने एक मोटरसाइकिल चालक को ओवरटेक करते हुए उसे टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
थाना भगता भाईका पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को शिकायत देकर भोला सिंह निवासी गांव बुर्ज लोधा सिंह वाला ने बताया कि बीती 31 अक्टूबर को वह अपने किसी काम से भदौड़ा से वापस अपने गांव आ रहा था। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जब गांव बीड़ दयालपुरा भाईका के पास पहुंचा, तो सामने से तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन उसे ओवर टेक करते हुए उसके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में वह मोटरसाइकिल समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। |