लुधियाना में गैंगस्टरों के नाम पर मांगी फिरौती (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, लुधियाना। लुधियान में श्री माछीवाड़ा साहिब के कूमकलां थाना क्षेत्र में गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर फिरौती मांगने वाले गुरशरण सिंह और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
कटानी कलां निवासी हरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उसके चचेरे भाई जसप्रीत सिंह और उसके दोस्त करनदीप सिंह ने गुरशरण सिंह से उधार लिए 55 लाख रुपये ब्याज समेत लौटा दिए थे। इसके बाद गुरशरण सिंह ने उन्हें गैंगस्टरों से बच्चे उठवाने की धमकी दी और एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, जिसके बाद 65 लाख रुपये में समझौता हुआ।
जान से मारने की धमकी
पीड़ित ने दावा किया कि गुरशरण सिंह ने 27 दिसंबर 2025 को कटानी कलां दफ्तर से पांच लाख रुपये लिए, लेकिन नौ जनवरी 2026 को दोपहर करीब तीन बजे उसने अपने तीन अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हरजीत सिंह को घेर लिया और पिस्तौल दिखाकर फिरौती मांगने लगा। फिरौती न देने पर उसके चचेरे भाई जसप्रीत सिंह को जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
फिलहाल, कूमकलां थाना पुलिस ने गुरशरण सिंह और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। |
|