ट्रैक्टर पलटकर भागने की कोशिश, बालू माफिया गिरफ्तार
संवाद सूत्र, लालगंज। थाना क्षेत्र के जहानाबाद गंडक नदी घाट पर उजला बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम के साथ बालू माफियाओं ने दुस्साहस का परिचय दिया। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने वाहन को पलटने का प्रयास किया, जिससे होमगार्ड के दो जवान बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जब्त ट्रैक्टर पर 01 लाख 07 हजार 455 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
नहर के पास ट्रैक्टर को पलटने का प्रयास
मिली जानकारी के अनुसार, उजला बालू खनन की गुप्त सूचना पर जिला खान निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। ट्रैक्टर चालक के साथ दो होमगार्ड जवानों को ट्रैक्टर पर बैठाकर लालगंज थाना लाया जा रहा था।
इसी दौरान पोझिया नहर के पास ट्रैक्टर चालक ने वाहन को पलटने का प्रयास किया। इससे ट्रैक्टर पर बैठे होमगार्ड जवान ऋतुराज एवं संजय कुमार को बचने के क्रम में चोटें आईं। ट्रैक्टर पलटने के दौरान उस पर लदा उजला बालू भी सड़क पर गिर गया।
ट्रैक्टर और चालक को लालगंज थाना ले जाया गया
हालांकि ट्रैक्टर चालक भाग निकलने में सफल नहीं हो सका। इसके बाद ट्रैक्टर और चालक को लालगंज थाना ले जाया गया। पूछताछ में ट्रैक्टर चालक की पहचान बसंता जहानाबाद निवासी विश्वनाथ राय के पुत्र संजय कुमार राय के रूप में हुई।
इस संबंध में खान निरीक्षक ने चालक के विरुद्ध लालगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिला खान निरीक्षक ने बताया कि कार्रवाई के दौरान एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है तथा चालक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया गया है।
जब्त ट्रैक्टर पर समन शुल्क एक लाख रुपये एवं लॉयल्टी शुल्क 7455 रुपये, कुल 107455 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी दल में होमगार्ड जवान अब्दुल ज्वार शाह, ऋतुराज एवं संजय कुमार शामिल थे। |
|