LHC0088 • Yesterday 18:56 • views 626
रविवार सुबह से दोपहर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेला और चिड़ियाघर में उमड़ी भीड़ के कारण भैरो मार्ग व मथुरा रोड से लेकर इंडिया गेट सर्किल समेत नई दिल्ली के कई इलाके में रविवार सुबह से दोपहर तक ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। इन इलाके में करीब चार से पांच घंटे तक भीषण जाम लगने वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हालात इतनी खराब हो गई कि भैरो मार्ग से लेकर इंडिया गेट सर्कल में वाहन रेंगते हुए नजर आए। कई रोड पर कई किलो मीटर तक लंबा जाम लग गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम को जाम लगने की करीब 40 से अधिक कॉल्स मिलीं। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस से घंटों जाम में फंसे रहने व जाम को जल्द खुलवाने की शिकायत की।
जाम पहले मथुरा रोड से लगना शुरू हुआ वाहनों की लंबी कतारें काफी दूर तक फैल गई जिससे इंडिया गेट सर्कल प्रभावित हुआ। जाम की स्थिति यह थी कि इंडिया गेट सर्कल पार करने में आधे से एक घंटे का समय लग गया।
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई
ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि बुक फेयर को ध्यान में रखते हुए पहले से ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई थी, पर्याप्त बंदोबस्त भी किए गए थे। वहां आसपास की सड़कों पर कई ट्रैफिक एसीपी व इंस्पेक्टर तैनात किए गए थे। बावजूद इसके अचानक अत्यधिक भीड़ बढ़ जाने से पार्किंग की समस्या को लेकर हालात बिगड़ गई। चिड़ियाघर और बुक फेयर में आने वाले बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी गाडिय़ां सड़क किनारे ही खड़ी कर दीं, जिससे लेन संकरी हो गई और ट्रैफिक का दबाव बढ़ता चला गया।
अतिरिक्त कर्मियाें को बुलाना पड़ा
ट्रैफिक पुलिस को जाम खुलवाने के लिए अतिरिक्त कर्मियाें को बुलाना पड़ा। इसके बाद गलत तरीके से की गई पार्किंग वाली गाडिय़ों को हटवाया गया। जाम का असर भैरो मार्ग और मथुरा रोड के अलावा नई दिल्ली व दक्षिण-पूर्वी जिला के कई इलाकों में भी देखने को मिला। आइटीओ, दिल्ली गेट, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, मूलचंद और हजरत निजामुद्दीन समेत इंडिया गेट के आसपास भी ट्रैफिक प्रभावित नजर आया।
राहत की बात यह रही कि यह स्थिति रविवार को बनी, जब दफ्तरों का दबाव कम रहता है। अगर यही हालात वीक डेज के पीक आवर्स में होते तो जाम और भी भयावह रूप ले सकता था। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बड़े आयोजनों के दौरान सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें और निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही वाहन खड़े करें, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा लंबा जाम, घंटों जूझते रहे वाहन चालक; भारी पुलिस बल की तैनाती |
|