विदेश भेजने के नाम पर मौसेरे भाइयों से 2.25 लाख की ठगी।
जागरण संवाददाता कौशांबी। सऊदी अरब में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक जालसाज ने मौसेरे भाइयों को 2.25 लाख रुपये की चपत लगा दी। विदेश में नौकरी तो दिलाई नहीं, उल्टी पैसा मांगने पर धमकी दी गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दिया है।
सैनी क्षेत्र के कमंगलपुर निवासी सुदामा देवी पत्नी ज्ञान सिंह ने बताया कि उसका बेटा अर्जुन व बहन का पुत्र अजय पढ़ाई के बाद काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे। इसी बीच कड़ा धाम के दारानगर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र शारदा प्रसाद से मुलाकात हुई।
आरोप है कि जितेंद्र ने दोनों युवकों को सऊदी अरब में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद दो मार्च 2022 से लेकर 23 मार्च 2022 तक के बीच विभिन्न किस्तों में दो लाख 25 हजार रुपये ले लिए।
पहले तो आरोपित आज-कल करके मामले को टालता रहा। इसके बाद विदेश भेजने की बात कहने या फिर रकम मांगने पर जानलेवा धमकी देने लगा। इससे परेशान पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दिया और बताया कि रकम उधार लेकर दी गई थी। अब रिश्तेदार भी तकादा कर रहे हैं।
इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा कायम कराकर जांच कराई जा रही है। प्रकरण की विवेचना की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|