आग लगने से भारी तबाही। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कंडी करनाह क्षेत्र में शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को भीषण आग लग गई जिससे तीन रिहायशी घर और एक गौशाला जलकर खाक हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जले हुए घर खालिद अहमद कुरैशी, दानिश अहमद कुरैशी और फारूक अहमद कुरैशी के थे जो सभी कंडी करनाह के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि दानिश अहमद कुरैशी की एक गौशाला भी आग में जल गई जिससे चार मवेशियों की मौत हो गई। टंगधार से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पुलिस, सेना के जवानों और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होने का संदेह है और नुकसान का आगे का आकलन किया जा रहा है।
वहीं श्रीनगर के डाचीगाम जंगल इलाके में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर टेंडर और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं। आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है। |