आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट की स्थिति बन गई।
जागरण संवाददाता शक्तिनगर (सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर परियोजना की यूनिट-3 में शनिवार अपराह्न श्रमिकों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और मारपीट की स्थिति बन गई। इस दौरान एक श्रमिक को गंभीर चोटें आईं।
घटना के बाद घायल श्रमिक को तत्काल एनटीपीसी संजीवनी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एनटीपीसी परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
अधिकारियों ने दोनों पक्षों के श्रमिकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। कुछ समय के लिए कार्यस्थल पर तनाव का माहौल बना रहा, लेकिन प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो गई। एनटीपीसी प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए और श्रमिकों को दोबारा उनके कार्यस्थल पर भेजा गया। प्रबंधन की ओर से बताया गया कि घटना की आंतरिक जांच की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। |
|