एसएच-77 को किया जाम। (जागरण)
जागरण टीम, पूर्णिया। जिले के मीरगंज व रौटा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। चारों मृतकों की पहचान हो चुकी है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
मीरगंज थाना क्षेत्र में दो युवकों की मौत पर आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाईवे-77 को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा। इससे घटनास्थल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पहली घटना कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे-77 पर मीरगंज थाना क्षेत्र के दमेली समीप घटी। इसमें तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चंपावती पंचायत के वार्ड संख्या 13 भट्ठा चकला गांव निवासी 26 वर्षीय रमेश हेब्रम एवं 25 वर्षीय विनोद टुड्डू के रुप में हुई है।
हादसे के बाद आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने कुर्सेला फारबिसगंज स्टेट हाईवे 77 को लगभग तीन घंटे तक जाम रखा। आक्रोशित लोग संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई व उचित मुआवजा की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुंचे मीरगंज थाना प्रभारी रोशन कुमार व दमेली पंचायत के मुखिया अमित चौधरी सहित स्थानीय कई प्रतिनिधियों के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम हटाया गया। घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।
तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला
इधर दूसरी घटना वैसा-बायसी स्टेट हाईवे पर रौटा थाना क्षेत्र के हलालपुर चौक के समीप हुई। जानकारी के अनुसार अमौर प्रखंड क्षेत्र रंगामाटी गांव निवासी नुरजमाल उर्फ कन्नु- 36 वर्ष एवं नहरा गांव निवासी मु. फिरोज, उम्र -24 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर हलालपुर चौक जा रहे थे।
चौक के करीब ही विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक चालक ने उनकी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी। इस ठोकर से दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर गिर गए। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को कुचल लिया। इससे दोनों की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना पर अमौर थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है। घटना के बाद मृतकों के स्वजनों के कारुणिक क्रंदन से माहौल गमगीन बना हुआ था। |
|