जागरण संवाददाता, अयोध्या। बलिदानी जगदंबा पांडेय के गांव पूराबाजार ब्लाक के भदौली के जूनियर हाईस्कूल का चयन मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय के लिए हुआ है। उसी विद्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आजादी के अमृत महोत्सव का 15 अगस्त 2023 का शिलापट है जिसमें \“\“शहीद श्री जगदंबा प्रसाद पांडेय\“\“ पुत्र श्री रामराज पांडेय, ग्राम भदौली बुजुर्ग\“\“ का उल्लेख है।
खंड शिक्षा अधिकारी रियाज अंसारी के अनुसार प्रस्तावित विद्यालय आवासीय होने से यह साढ़े तीन एकड़ के क्षेत्रफल में अलग निर्मित होगा। प्री प्राइमरी से लेकर इंटर तक की पढ़ाई होगी। जिले का यह पहला मुख्यमंत्री माडल कंपोजिट विद्यालय बताया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार शासन ने निर्माण की स्वीकृति देते हुए कार्यदायी संस्था उप्र प्रोजेक्ट कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) को नामित किया है। 24 करोड़ 17 लाख रुपये इसके निर्माण पर व्यय आएंगे।
12 करोड़ आठ लाख की पहली किस्त की रिलीज
शासन ने 12 करोड़ आठ लाख रुपये निर्माण के लिए प्रथम किस्त अवमुक्त कर दिया है। प्रस्तावित विद्यालय आधुनिक सुविधाओं में लैस होगा जिसमें 30 स्मार्ट क्लास, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला,डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब,वाईफाई, सीसीटीवी व खेल का मैदान मिनी स्टेडियम के रूप में होगा।
पाठ्यक्रम यूपी बोर्ड पर आधारित होगा। बलिदानी जगदंबा पांडेय के पुत्र विजय पांडेय के अनुसार ग्राम पंचायत भदौली में भदौली खुर्द व भदौली बुजुर्ग राजस्व ग्राम हैं। |
|