search

VTR में जंगल छोड़ गांव में घुसा बूढ़ा बाघ, गाय को बनाया शिकार, चला रेस्क्यू आपरेशन

cy520520 Yesterday 17:57 views 189
  

वाल्मीकिनगर में पकड़ा गया वृद्ध बाघ । सौ वन विभाग



संवाद सहयोगी, जागरण, बगहा/वाल्मीकिनगर। वीटीआर (वाल्मीकि टाइगर रिजर्व) के वन प्रमंडल दो स्थित वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाका में पहुंचे एक वृद्ध नर बाघ को शनिवार की रात वन विभाग की टीम ने चरघरिया गांव के पास से सफल रेस्क्यू करने के बाद उसकी चिकित्सकीय जांच के बाद उसे संजय गांधी उद्यान, पटना भेज दिया गया।

वन संरक्षक सह निदेशक डॉ. नेशामणि ने बताया कि पकड़ा गया बाघ नर है, जिसकी उम्र लगभग 12 से 13 वर्ष है। उसका दांत व नाखून भी झड़ (टूट) चुका है। पिछले कुछ दिनों से उक्त बाघ की चहलकदमी लगातार रिहायशी क्षेत्रों में हो रही थी, जिसकी मॉनीटरिंग टाइगर ट्रेकरों के द्वारा लगातार की जा रही थी।

इसी दौरान शुक्रवार की देर रात में उस बाघ ने चरघरिया गांव में घुसकर एक किसान के पशु बथान से एक गाय का शिकार कर लिया था। जिसके पश्चात वन कर्मियों के द्वारा उस पर नजर रखी जा रही थी।

बाघ को फिर से अपने किए हुए शिकार के पास आने की आशंका को देखते हुए बाघ के रेस्क्यू के लिए टीम को ट्रैंकुलाइजर गन के साथ तैनात किया गया।

उसी दौरान वहां पहुंचे बाघ को ट्रैंकुलाइजर गन से बेहोश कर पिंजड़े में बंद कर संजय गांधी उद्यान पटना भेज दिया गया ताकि वहां उसका शारीरिक परीक्षण किया जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि बाघ को इसलिए पकड़ा गया है ताकि वह किसी मनुष्य को अपना शिकार न बना सके। इस मौके पर एसीएफ सत्यम कुमार, पशु चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार, फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरभ वर्मा, वनपाल सूरज कुमार, आशीष कुमार, वनरक्षी ओम प्रकाश कुमार, शुभम कुमार सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहे।

  • रिहायशी इलाके में पहुंचे वृद्ध बाघ का वन विभाग ने किया रेस्क्यू
  • पकड़े गए बाघ की उम्र करीब 13 साल होने का अनुमान
  • चरघरिया गांव में शुक्रवार की रात किया था गाय का शिकार
  • शनिवार की रात शिकार के स्थान पर बाघ के आने की उम्मीद में ट्रैंकुलाइजर गन लेकर पहुंची थी टीम
  • सफल रेस्क्यू के बाद बाघ को भेजा गया पटना के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146327

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com