LHC0088 • Yesterday 17:56 • views 681
सर्च के दौरान बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवान।
जागरण संवाददाता, गुरदासपुर। गुरदासपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कलानौर में शनिवार देर रात ड्रोन गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। बीएसएफ सेक्टर गुरदासपुर के तहत आने वाली 27 बटालियन की बीओपी चंदू वडाला के जवानों ने गहरी धुंध के बीच भारतीय सीमा की ओर ड्रोन की आवाज और गतिविधि महसूस की।
इस सूचना के आधार पर रविवार सुबह बीएसएफ और थाना कलानौर पुलिस की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में विस्तृत सर्च अभियान शुरू किया।थाना कलानौर के प्रभारी जतिंदरपाल सिंह ने बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर चंदू वडाला से लगते खेतों, रहवासी इलाकों और गुज्जरों के डेरों की गहन तलाशी ली।
यह भी पढ़ें- 5,100 लड़कियों की मनाई लोहड़ी, सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत पहुंची, दिया महिला सशक्तीकरण का संदेश
सुरक्षा बलों ने कई घंटों तक खेतों की मेड़ों, झाड़ियों और संभावित ड्रॉप प्वाइंट्स पर खोज अभियान चलाया। इसके बावजूद रविवार दोपहर तक किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु, नशीला पदार्थ, हथियार या ड्रोन के हिस्से बरामद नहीं हुए।
रात के समय सुनी थी ड्रोन की आवाज
अधिकारियों का कहना है कि धुंध और रात के कारण ड्रोन की आवाज तो स्पष्ट सुनाई दी, लेकिन उसकी दिशा और ऊंचाई का सटीक अंदाजा नहीं हो पाया। ऐसे मामलों में अक्सर तस्कर धुंध का फायदा उठाकर सीमा पर ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थ या अन्य सामग्री गिराने की कोशिश करते हैं। इसीलिए घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में सख्ती से तलाशी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें- पीएपी जालंधर में सीएम भगवंत मान ने 1746 नए पुलिस जवानों को सौंपे नियुक्ति पत्र
सर्च में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
एसएचओ जतिंदरपाल सिंह ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान हर角े की बारीकी से जांच की गई, परंतु कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां सीमा क्षेत्र में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और ग्रामीणों को भी किसी संदिग्ध हरकत की तत्काल सूचना देने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर ड्रोन गतिविधि पिछले कुछ समय से बढ़ी है, इसलिए पेट्रोलिंग और निगरानी और अधिक मजबूत की जा रही है। क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी तरह की तस्करी या सुरक्षा जोखिम को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें- सीएम मान ने बठिंडा में लॉन्च किया \“मिशन प्रगति\“, युवाओं को मिलेगी मुफ्त कोचिंग और शारीरिक प्रशिक्षण |
|