LHC0088 • Yesterday 17:56 • views 259
इसमें प्रतीकात्मक तस्वीर लगाई है।
संवाद सूत्र, रामनगर ( बगहा)। रामनगर थाना क्षेत्र के गोला बाजार में स्थित मस्जिद के पास एक ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार एक चीनी मिल कर्मी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटा बेलवा निवासी स्वर्गीय ठाकुर यादव के 55 वर्षीय पुत्र बृजेश यादव के रूप में हुई है। घटना रविवार करीब चार बजे शाम की है।
बृजेश यादव अपनी स्कूटी से चीनी मिल में ड्यूटी करने के लिए घर से आ रहे थे। इसी क्रम में चीनी मिल से गन्ना गिराकर बाहर निकल रहे एक ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 22 जी 7806 है से उनकी आमने-सामने की टक्कर हो गई।
जिसमें कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी। उसके बावजूद भी स्थानीय लोग व डायल 112 की टीम उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ एम काजिम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना के बाद से ही ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय थाने से एसआइ वीरेंद्र साह, शैलेन्द्र कुमार और एएसआइ दिलीप कुमार मामले की छानबीन करने के लिए पीएचसी में पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी चल रही है। इधर सूचना के बाद मृतक के स्वजन भी स्थल पर पहुंच गए हैं। मृतक हरिनगर चीनी मिल के स्थाई कर्मचारी बताए जा रहे हैं, जो अपने परिवार के पालन पोषण कर रहे थे। इनको एक बेटा और दो बेटी थी।
ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर, युवक घायल
बगहा । नगर थाना क्षेत्र के छोटकी पट्टी बड़गांव के पास मुख्य सड़क पर बाइक और ट्रैक्टर की आमने सामने हुई टक्कर में बाइक सवार बड़गांव निवासी 30 वर्षीय अजय यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे स्वजन ने त्वरित इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया।
डा. अभिषेक कुमार ने बताया कि पैर में चोट है। एक्सरे के लिए लिखा गया है। एक्सरे देखने के बाद आगे का इलाज किया जाएगा। स्वजन ने बताया कि घायल के परिवार का एक आदमी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती है। जिसे देखकर वह घर जा रहे थे। तभी मोड़ पर पहले से खड़ी बाइक में टकरा गए। शाम तक अस्पताल में इलाज जारी था। |
|