तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचला हुई मौत।
जागरण संवाददाता, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 स्थित ड्रमंडगंज घाटी में रविवार दोपहर मक्का लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक प्रयागराज जिला निवासी बाइक सवार कपड़ा व्यवसायी को कुचलते हुए आधा किलोमीटर आगे बड़का मोड़ घुमान पर सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। घटना में कपड़ा व्यवसायी की मौके पर ही मौत हो गई।
बाइक चालक के दाहिने पैर और पेट के हिस्सा पूरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सैंभा गांव निवासी कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय संजय सिंह कुशवाहा बाइक से मध्यप्रदेश के हनुमना में कपड़ा पहुंचाने गए थे।
कपड़ा पहुंचाने के बाद दोपहर में घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के जालिम मोड़ के आगे पहुंचे तो पीछे से मक्का लादकर मीरजापुर की ओर जा रहा ट्रक बाइक चालक को टक्कर मार दिया।
बाइक चालक को रौंदते हुए अनियंत्रित ट्रक बाइक को घसीटते हुए आधा किलोमीटर दूर तक ले गई। ट्रक चालक तेज रफ्तार में होने के चलते जैसे ही बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचा तो आगे चल रहे सीमेंट लदे ट्रक से टकराते हुए डिवाइडर में जाकर भिड़ गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे एसआइ शिवाकांत पांडेय, सुभाष यादव,राम विशाल मौके पर पहुंचे और घटना की जांच करते हुए मृत कपड़ा व्यवसायी के स्वजनों को सूचना दी। सूचना पाकर रोते-बिलखते हुए पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि छोटा भाई साथ में कपड़े का कारोबार करता था।
मध्यप्रदेश के हनुमना में लोवर टी-शर्ट पहुंचाने गया था कि घर वापस लौटते समय ट्रक के कुचलने से मौत हो गई। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। पति की मौत की खबर पाकर पत्नी आशा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
घटनास्थल पर मौजूद एसआई शिवाकांत पांडेय ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से प्रयागराज जिला निवासी कपड़ा व्यवसायी की मृत्यु हो गई है। घटना की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। |
|