जागरण संवाददाता, मेरठ। मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय मेरठ की अकादमिक एवं गतिविधि परिषद की बैठक में विश्वविद्यालय की शैक्षणिक संरचना, पाठ्यक्रम ढांचे और संस्थागत तैयारियों को सुदृढ़ करने से जुड़े कई अहम नीतिगत निर्णयों पर विस्तार से चर्चा कर उन्हें स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति अर्जुन पुरस्कार विजेता मेजर जनरल (सेनि) दीप अहलावत ने की।
बैठक के दौरान परिषद ने विश्वविद्यालय के अकादमिक एवं संस्थागत ढांचे से जुड़े कई प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की। इनमें अतिथि संकाय एवं प्रतिनियुक्ति के माध्यम से संकाय की नियुक्ति, बोर्ड आफ स्टडीज का गठन, पाठ्यक्रम एवं सिलेबस निर्माण के लिए अनुभवी अकादमिक परामर्शदाताओं की नियुक्ति, प्रस्तावित स्कूलों, विभागों एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की स्वीकृति शामिल रही। इसके साथ ही अकादमिक परामर्श एजेंसियों के कार्य-क्षेत्र का निर्धारण और अकादमिक एवं खेल कैलेंडर को भी अनुमोदन प्रदान की गई।
शैक्षणिक और प्रशासनिक तैयारियों का किया आकलन
परिषद ने विश्वविद्यालय परिसर में चल रही निर्माण गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की और शैक्षणिक व प्रशासनिक तैयारियों का आकलन किया। आगामी शैक्षणिक सत्रों के सुचारु संचालन के लिए प्रस्तावित पदों और नियुक्तियों पर भी निर्णय लिया गया। परिषद को संबोधित करते हुए कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत ने लिए गए निर्णयों के समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ये निर्णय विश्वविद्यालय की मजबूत शैक्षणिक नींव रखने के साथ-साथ इसे खेल शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्टता का केंद्र बनाने में सहायक सिद्ध होंगे। बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परिष्द के सदस्य सचिव सुनील कुमार झा ने किया।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में एमआरआइआइआरएस फरीदाबाद के प्रो-वाइस चांसलर डा. गुलशन लाल खन्ना, जीवाजी विश्वविद्यालय के पूर्व उप-निदेशक खेल डा. केशव गुर्जर, पैश्रालिंपिक पदक विजेता दीपा मलिक, ओलिंपियन शूटर आभा ढिल्लन, मेरठ कालेज के खेल विभागाध्यक्ष प्रो. डा. वीरेंद्र, मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर के परीक्षा नियंत्रक डा. राजीव कुमार, मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर सत्यंत कुमार और खेल विभाग के डिप्टी स्पोर्ट्स आफिसर अब्दुल अहद शामिल रहे। |