नदीम और माही विज का क्या है रिश्ता (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने टीवी प्रोडक्शन हाउस SK TV के सीईओ रह चुके नदीम नादज के जन्मदिन पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जाने लगे कि जय भानुशाली से तलाक लेने के बाद माही अब नदीम के साथ रिलेशन में हैं। इसके अलावा उनकी बेटी तारा के इंस्टा अकाउंट से भी एक पोस्ट हुई जिसमें उन्होंने नदीम को अब्बा कहकर संबोधित किया।
माही ने नदीम के लिए लिखा- आई लव यू
तस्वीर में माही बड़े ही प्यार से नदीम को केक खिलाती हुई नजर आईं और पोस्ट में उन्होंने नदीम को और माही को एक बताते हुए आई लव यू भी लिखा। इसी के बाद से दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे होने लगे जिसमें कई लोगों ने माही को बुरी तरह ट्रोल किया। अब इस मामले में माही की सबसे अच्छी दोस्त अंकिता लोखंडे ने उन्हें सपोर्ट किया और उनपर उंगली उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। View this post on Instagram
A post shared by Mahhi Vinod Vij (@mahhivij)
यह भी पढ़ें- \“नदीम और माही एक हैं...\“ तलाक के बाद Mahhi Vij ने अपने \“फॉरएवर\“ के लिए शेयर किया पोस्ट, बेटी ने बुलाया \“अब्बू\“
अंकिता लोखंडे हो गईं परेशान
टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने हाल ही में ट्रोलर्स को अपनी इंस्टा पोस्ट के जरिए जवाब दिया। माही की इस पोस्ट ने डेटिंग की अफवाहों को इसलिए भी हवा दी, क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स डिसेबल कर रखे थे। अंकिता ने माही और नदीम के रिश्ते की सच्चाई पर बात करते हुए लिखा- \“आज मैं कुछ कहना चाहती हूं। एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर। माही और नदीम के रिश्ते पर लोगों के कॉमेंट्स से बहुत परेशान हूं। मैं माही, नदीम और जय को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मुझे ये साफतौर से कहना है- नदीम हमेशा से माही और जय के लिए पिता समान रहे हैं, और तारा के लिए भी। बस इतना ही। और कुछ नहीं।\“
मुश्किल वक्त में हमेशा रहता है नदीम
अंकिता ने आगे लिखा कि कुछ बॉन्ड प्यार, सम्मान और सालों के भरोसे से बनते हैं। बाहर के लोगों को उन्हें जज करने का कोई हक नहीं है। एक दोस्त के नाते, मैं ये कह सकती हूं कि नदीम वो हैं, जो मुश्किल वक्त में लोगों के साथ खड़े होते हैं। मेरे साथ भी खड़े थे। उनके लिए मेरा सम्मान बहुत बड़ा है। माही और जय, बतौर पैरेंट्स आप दोनों बहुत अच्छा कर रहे हो। भगवान भला करे। और वो लोग, जो निगेटिविटी फैला रहे हैं, प्लीज रुक जाओ। लोगों को उनकी जिंदगी जीने दो। कर्म देख रहा है। माही आई लव यू। जय आई लव यू। नदीम आप बेस्ट हो। आप हम जैसों के लिए भगवान के भेजे दूत हो।
यह भी पढ़ें- Salman Khan के जिगरी यार को डेट कर रहीं Mahhi Vij? जय भानुशाली से 6 दिन पहले हुआ तलाक, जानिए कौन हैं नदीम |
|