search

हिमाचल: मंडी में मंदिर के पास भूत के वायरल वीडियो का क्या है सच, क्या AI से बनाया गया वीडियो; पुजारी ने बताई सच्चाई

deltin33 7 hour(s) ago views 857
  

मंडी में मंदिर के पास भूत बताकर वीडियो वायरल किया जा रहा है।  



जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में मंदिर के पास भूत दिखने का वीडियो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मंडी जिला के सुंदरनगर स्थित शीतला माता मंदिर के पास एक भूत होने का दावा करते हुए यह वीडियो प्रसारित किया जा रहा है, जो सही नहीं पाया गया है।

27 सेकेंड के इस वीडियो में कोई चीज अजीब आवाज निकाल रही है व लाइट पड़ने पर उसकी आंखें चमक रही हैं।
पंडोह व कुल्लू का बताकर भी प्रसारित किया वीडियो

इसके बाद इस वीडियो को पंडोह क्षेत्र और कुल्लू का भी बताया गया, लेकिन सुंदरनगर के शीतला माता मंदिर के पास जिस स्थान पर पहले इस वीडियो को बताया गया, वहां प्रसिद्ध मंदिर है। जहां रात को 12 बजे तक भी हवन यज्ञ चलते हैं। इस क्षेत्र में माता शीतला, भगवान शिव, हनुमान और अन्रू देवी देवताओं के मंदिर स्थित हैं।  
क्या कहते हैं मंदिर कमेटी उपाध्यक्ष

मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पुजारी बाल चंद वालिया ने बताया कि मंदिर के आसपास भूत देखे जाने का जो वीडियो वायरल हुआ है, वह नकली है। जिस स्थान पर स्वयं शीतला माता मां काली के रूप में विद्यमान हैं। भगवान शिव, बजरंगबली का वास है वहां ऐसी चीज हो ही नहीं सकती। मंदिर में कई बार देर रात तक पूजा पाठ हवनयज्ञ आदि का आयोजन होता है। आज दिन तक हमने तो ऐसा कुछ नहीं देखा।
हो सकता है जानवर

मंदिर कमेटी का कहना है कि हो सकता है कोई जानवर रात को घूम रहा हो, क्योंकि कई जानवरों की आंखें रात को चमकती हैं। ऐसे में यह कहना कि चुड़ैल है, बिल्कुल अफवाह है। उन्होंने इस तरह की किसी भी बात का पूरी तरह से नकारा है।
एआई से बनाया है वीडियो

मंदिर पुजारी व अन्य लोगों का कहना है कि इंटरनेट मीडिया पर लाइक व व्यू के चक्कर में कुछ भी वायरल कर धार्मिक आस्था से जुड़े स्थानों को भी निशाना बनाया जा रहा है। लोग भी बिना सोचे समझे इनको शेयर कर अफवाहों को जोर देते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एआई के माध्यम से बनाया गया है।


मंडी में मंदिर के पास भूत बताकर वायरल किया जा रहा वीडियो pic.twitter.com/APMVv8uPJQ— Rajesh Sharma (@sharmanews778) January 11, 2026
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460066

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com