जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। दिल्ली देहरादून हाईवे पर डाबका कट के पास गुरुवार रात को थार गाड़ी सवार बीएससी नर्सिंग के छात्र को गोली मारने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुलंदशहर जिले में गुलावठी निवासी आसिफ सुभारती मेडिकल कालेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स के द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व आसिफ के दोस्त सागर चौधरी का रोहटा निवासी आनंद हुड्डा से झगड़ा हो गया था।
गुरुवार रात एक पक्ष आनंद हुड्डा और दूसरेा पक्ष सागर चौधरी अपनी-अपनी गाड़ी से डाबका कट के पास पहुंचे। सागर चौधरी की थार में आसिफ भी सवार था। दोनों पक्षों में गाली गलौज क बाद मारपीट हुई। आनंद हुड्डा ने फायर किया, जो गोली आसिफ के गले में लगी। हमलावर मौके से भाग गए थे। पुलिस ने घायल को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार है।
सागर चौधरी की तहरीर पर पुलिस ने आनंद हुड्डा को नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया था। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि नामजद आरोपित आनंद हुड्डा को पुलिस ने सरधना रोड से रात में गिरफ्तार किया है, जिससे 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल पर ले गई, जहां से उसकी निशानदेही पर दो खोखे भी बरामद हुए। |