कामाख्या तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन सीधी ट्रेन (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रोहतक। जिले के रेल यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत भरी खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने रोहतक और असम के कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। इस निर्णय के साथ ही रोहतक को पूर्वोत्तर भारत से सीधा रेल संपर्क मिलने जा रहा है, जो अब तक दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन के माध्यम से ही संभव था। यह ट्रेन 15671, 15672 नंबर से साप्ताहिक रूप में चलाई जाएगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार 15671 कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होगी और दो दिन का सफर तय कर रविवार दोपहर करीब 2:45 बजे रोहतक पहुंचेगी। वहीं वापसी में 15672 रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से चलेगी और मंगलवार दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
फिलहाल ट्रेन के संचालन की औपचारिक तिथि और विस्तृत शेड्यूल जारी होना बाकी है। यह अमृत भारत एक्सप्रेस असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा जैसे कई राज्यों से होकर गुजरेगी। मार्ग में काठिहार, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज, दिल्ली सहित अनेक प्रमुख स्टेशनों पर इसका ठहराव प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी, बेगूसराय, हाजीपुर, सोनपुर, बलिया, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जैसे स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव रहेगा। इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
अब तक रोहतक और आसपास के क्षेत्रों से असम व पूर्वोत्तर की यात्रा करने वालों को दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन पर ट्रेन बदलनी पड़ती थी। इस नई ट्रेन के शुरू होने से यह मजबूरी खत्म होगी। रोहतक, झज्जर, सोनीपत और भिवानी क्षेत्र के यात्रियों के लिए यह ट्रेन समय और खर्च दोनों की बचत करेगी। |