बठिंडा में सीएम भगवंत मान मीडिया से बातचीत करते हुए।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को लगातार दूसरे दिन बठिंडा दौरे पर रहे। उन्होंने सुबह जिला हाईटेक लाइब्रेरी का शुभारंभ किया और मिशन प्रगति के तहत पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों से भी मुलाकात की। लाइब्रेरी में 20 कंप्यूटर लगाए गए हैं और इसका संचालन नौ करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिसका पूरा खर्च कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) फंड से वहन होने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी।
लाइब्रेरी उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी से जुड़े हालिया विवाद पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म और नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है और पंजाब में माहौल भड़काने की कोशिशें कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतिशी के विधानसभा भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया और मनचाहे सबटाइटल जोड़कर इसे धार्मिक बेअदबी से जोड़ने की साजिश रची गई।
यह भी पढ़ें- जालंधर में साइबर ठगों का खेल, ठगी के पैसे वापस दिलाने के लिए लिंक भेजा; क्लिक करते ही लगी लाखों की चपत
लाइब्रेरी का दौरा करते हुए सीएम भगवंत मान।
मुख्यमंत्री ने कहा कि फोरेंसिक जांच में यह पूरी तरह साफ हो चुका है कि आतिशी ने ऐसा कुछ नहीं कहा था और मामला राजनीतिक लाभ लेने के लिए उछाला गया। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां धर्म का सवाल आता है, वहीं से राजनीति शुरू कर दी जाती है और इसी नफरत की राजनीति से पंजाब को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर चुनाव से पहले पार्षद की भाभी को पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट, भाजपा का AAP पर दबाव की राजनीति का आरोप
बीते दिन बठिंडा पहुंचे थे सीएम मान
सीएम भगवंत मान का ये दो दिवसीय दौरा है। दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ने जिले को 90 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें मुल्तानिया रेलवे ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण कर जनता को समर्पित किया गया, जबकि एक नए रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी गई।
पंजाब में यह चुनावी साल है और सभी राजनीतिक दल तेजी से सक्रिय हो चुके हैं। कांग्रेस मनरेगा को लेकर प्रभारी भूपेश बघेल की अगुवाई में रैलियां कर रही है, वहीं बीजेपी भी लगातार जनसभाएं कर रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी भी प्रदेश में दो रैलियां कर चुके हैं, जिससे चुनावी मुकाबले का ताप बढ़ता दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- फिरोजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान से आई 5.5 किलो हेरोइन बरामद, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर |
|