search

अपराधियों पर दिल्ली पुलिस की नकेल, एक साल में 1044 गिरफ्तार; ड्रग्स और हथियारों की बड़ी बरामदगी

deltin33 Yesterday 12:56 views 846
  

पश्चिम दिल्ली पुलिस ने 2025 में एक बड़ा अभियान चलाकर 1044 अपराधियों को गिरफ्तार किया। एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर



मुकेश ठाकुर, पश्चिम दिल्ली। पिछले साल जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया, जिसमें अलग-अलग अपराधों में शामिल कुल 1044 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से 258 अपराधी जघन्य अपराधों में शामिल थे।

डीसीपी डी शरद भास्कर के अनुसार, पुलिस के इस एक्टिव रवैये के कारण 2024 की तुलना में 2025 में जिले में जघन्य अपराधों के 64 मामलों में कमी आई। यह नतीजा पुलिस की प्रभावी पेट्रोलिंग और रणनीतियों के कारण हासिल हुआ। चोरी और झपटमारी की घटनाओं में भी कमी आई है।

जहां 2024 में जघन्य अपराधों के 322 मामले सामने आए थे, वहीं 2025 में यह संख्या घटकर 258 हो गई। झपटमारी की घटनाओं में 171 मामलों की कमी दर्ज की गई, जबकि वाहन चोरी के मामलों में 606 और घरों और दुकानों में चोरी के मामलों में 309 की कमी आई।

इस दौरान, जिला पुलिस ने आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के लिए गिरफ्तारियों की संख्या भी बढ़ाई। एक्साइज एक्ट के तहत शराब तस्करी के मामलों में 690 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सट्टेबाजी और जुए के खिलाफ कार्रवाई में 354 मामले दर्ज किए गए। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ 373 मामले दर्ज किए गए।

डीसीपी ने बताया कि 2025 में, जिला पुलिस ने सफलतापूर्वक 1176 चोरी के वाहन बरामद किए। ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई में, बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त की गई, जिसमें 132.9 किलोग्राम गांजा और 7.16 किलोग्राम चरस शामिल है।

यह भी पढ़ें: आतंकी हमलों में शामिल होने का डर दिखाता था शातिर, 100 करोड़ की साइबर ठगी मामले में नया खुलासा
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460113

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com